About Us : Bishnoism.Org
Bishnoism.Org : पर आपका स्वागत, अभिनंदन है। Bishnoism.Org बिश्नोई समाज के साथ बिश्नोई धर्म में आस्था रखने वाले विश्व के सभी लोगों को बिश्नोई समाज की संस्कृति, सभ्यता और गौरव परम्परा से रूबरू करवाने का एक ऑनलाइन प्रयास है।
Bishnoism.Org विभिन्न सब-साइट (sub domain) के माध्यम से आप तक जानकारी साझा करता है। हर विषय के लिए अलग ब्लॉग है। आप अपनी पसंद के विषय के अनुसार निम्नलिखित सूची से ब्लॉग पढ़ सकते हैं।
- बिश्नोई समाज से संबंधित मुख्य जालघर
- बिश्नोई समाज के संस्थापक : गुरु जाम्भोजी
- बिश्नोई समाज के 29 नियम
https://www.29rules.bishnoism.org
- जम्भवाणी/शब्दवाणी
https://jambhvani.bishnoism.org
- बिश्नोई समाज : एक आदर्श पंथ
https://www.community.bishnoism.org
- बिश्नोई समाज के मंदिर
https://www.temple.bishnoism.org
- बिश्नोई समाज का न्यूज़ पॉर्टल
https://www.news.bishnoism.org
Bishnoism.Org का उद्देश्य
गुरु जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित बिश्नोई समाज की संहिता ( 29 धर्म नियम ) को डिजिटलाइज करके सहेजना है।
जिससे अधिक से अधिक लोग बिश्नोई विचारधारा को जान सके और उससे जुड़ पाए। गुरु जम्भेश्वर भगवान के मानवोन्मुखी नियमों का अनुसरण कर अपना ही नहीं प्रकृति का भी भला कर सके।
29 धर्म नियम पालन की संकल्पना के साथ बिश्नोई समाज में दीक्षित हुए लोग अपने गुरु जाम्भोजी के परम संदेश का अनुसरण करते हुए प्राकृतिक संपदा (वृक्ष व वन्यजीव) का सदियों से संरक्षण कर रहे हैं।
इतना ही नहीं गुरु जाम्भोजी के नियमों की अनुपालना में असंख्य बिश्नोइयों ने वृक्ष व वन्यजीव संरक्षण के लिए अपना बलिदान समय समय पर दिया है।
हमारे पुर्वजों की प्रेरक परंपरा से बिश्नोई समाज को रुबरु करवाने व गुरु जाम्भोजी के परम संदेश को वैश्विक पटल पर उभारने के उद्देश्य से हमने उपरोक्त ब्लॉग श्रृंखला की शुरुवात की है।
Bishnoism.Org के सभी ब्लॉगों को अद्यतन करने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाज के सभी सुविज्ञ जनों का हम आभार प्रकट करते हैं।
ब्लॉग पर प्रकाशित सामग्री के किसी भी भाग को बिना प्रकाशक व लेखक या ब्लॉग प्रबंधक की पूर्व अनुमति अन्यत्र प्रकाशित नहीं किया जा सकता। ब्लॉग अद्यतन सामग्री के प्रयोग से होने वाले नुकसान/क्षति के लिए कभी जिम्मेदार नहीं होगा।
ब्लॉग पर प्रयुक्त सामग्री लेखक अपने विचारों पर आधारित है इससे किसी भी प्रकार ब्लॉग प्रबंधक का सहमत होना आवश्यक नहीं है