श्री गुरु जम्भवाणी प्रचार संघ ने हिन्दू नववर्ष पर श्री गुरू जम्भेश्वर मन्दिर, धामपुर में किया दीपोत्सव
हिंदू नववर्ष के शुभावसर पर श्री गुरु जम्भवाणी प्रचार संघ उ. प्र. के पदाधिकारियों द्वारा श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर धामपुर में मंदिर का मुख्य ध्वज बदलकर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया।
सर्वप्रथम मन्दिर में भगवान श्री हरि विष्णु जी और गुरु जम्भेश्वर भगवान की आरती और दीप प्रज्ज्वलित किया गया, तत्पश्चात मन्दिर का मुख्य ध्वज बदलकर मन्दिर प्रांगण में दीपोत्सव किया गया और सभी ने एक दूसरे को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएँ दी और राष्ट्र और समाज हित में सदैव समर्पित रहने और संगठन द्वारा आगामी समय में जम्भवाणी संगोष्ठी अभियान चलाकर गुरु जम्भेश्वर भगवान के नियमों और शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने और जनजागरण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उपकार विश्नोई, सचिव शशांक विश्रोई, महामंत्री पीयूष विश्नोई, कोषाध्यक्ष संचित विश्नोई, कार्यकारिणी सदस्य शुभ विश्नोई, क्षितिज विश्नोई, अक्षित विश्नोई इत्यादि युवा उपस्थित रहे।