जाम्बा मेला (चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या) के अवसर पर फलौदी जिले में स्थानीय अवकाश घोषित

 

जाम्बा मेला (चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या) के अवसर पर फलौदी जिले में स्थानीय अवकाश घोषित

जाम्बा मेला (चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या) के अवसर पर फलौदी जिले में स्थानीय अवकाश घोषित



फलौदी, 17 मार्च |

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हरजी लाल अटल ने फलौदी जिले में वर्ष 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। ये अवकाश प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत घोषित किए गए हैं।

अवकाशों का विवरण:

क्रमांकअवकाशदिनांकदिन
1जाम्बा मेला (चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या)29.03.2025शनिवार
2बाबा री बीज (भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया)25.08.2025सोमवार

यह आदेश जिला कलेक्टर कार्यालय, फलौदी द्वारा 16 अगस्त 2024 को जारी किया गया है। इन अवकाशों के दौरान फलौदी जिले में सरकारी कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY