हिसार: अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे देवेंद्र बुड़िया, जांच की फाइल सीआईए-1 को ट्रांसफर
फिल्मी स्टार बनाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का है आरोप
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया के विरुद्ध दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में दर्ज मामले में आगामी जांच व कार्रवाई सीआईए वन करेगी। कुछ दिन पहले ही आदमपुर थाना से सीआईए वन में केस की फाइल ट्रांसफर हुई है।
वहीं, बुड़िया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अब हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अधिम जमानत मांगी है। इससे पूर्व जिला अदालत से उक्त याचिका खारिज हुई थी। बुड़िया के अधिवक्ता पवन कुमार रापड़िया ने बताया कि अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि हिसार पुलिस ने बुड़िया के विदेश भागने का अंदेशा भांपते हुए लुक आउट नोटिस जारी करवाया था। पीड़ित युवती ने वीडियो जारी कर बताया था कि बुड़िया का दुबई आना-जाना है। वहां पर अभिनेता सलमान खान से मिलता है। उसका जानकार वहां है, जो लाइफ सेट करवा देगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और उक्त कदम उठाया था। वहीं, पुलिस ने घटना स्थलों सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करके रिकॉर्ड जब्त किया था।
जिला कोर्ट में बीमारी का हवाला दे मांगी थी अग्रिम बेल
ऐसे में बुड़िया ने जिला अदालत में अपनी बीमारी का हवाला देकर अग्रिम जमानत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार किया था। आदमपुर पुलिस थाना में युवती की शिकायत पर देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ 24 जनवरी को छेड़छाड़, दुष्कर्म व धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बुड़िया ने ऑस्ट्रेलिया भेजने व स्टार बनाने का इझांसा देकर फरवरी 2024 में उसको बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के होटल और जयपुर में अगस्त व सितंबर 2024 में सिविल लाइन जयपुर के फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया था। नवंबर 2024 में विदेश नहीं जा सकी तो हिसार लौटकर परिजनों को आपबीती सुनाई थी। बुड़िया फोन करके बार-बार परेशान करते हुए धमकियां देता था।
वकील ने आरोपों को बताया था राजनीतिक षड्यंत्र
बुड़िया के वकील पवन कुमार रापड़िया ने मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया था। कहा कि दबाव में एफआईआर आदमपुर थाना में दर्ज हुई है। चंडीगढ़ के होटल में फरमी 2024 की रात को बुड़िया कभी नहीं ठहरे थे। हालांकि बुड़िया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था।