हिसार: बुड़िया की अग्रिम जमानत पर हाई कोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी

हिसार: बुड़िया की अग्रिम जमानत पर हाई कोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी

हिसार: बुड़िया की अग्रिम जमानत पर हाई कोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी


बिश्नोई न्यूज़, हिसार।

 दुष्कर्म मामले में वांछित अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की हाई कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका पर 17 मार्च तक सुनवाई टल गई है। हाई कोर्ट ने हिसार पुलिस से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है, जिसके आधार पर बुड़िया को जमानत देने या फिर खारिज करने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि यह मामला आदमपुर थाना से सीआईए वन में ट्रांसफर हो चुका है। ऐसे में बुड़िया भूमिगत है, जिसकी धरपकड़ में हिसार पुलिस सफल नहीं हुई है। बता दें कि इससे पूर्व जिला अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई थी। हिसार पुलिस ने बुड़िया के विदेश भागने का अंदेशा भांपते हुए लुक आउट नोटिस जारी करवाया हुआ है। गौरतलब है कि आदमपुर पुलिस थाना में युवती की शिकायत पर देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ 24 जनवरी को छेड़छाड़, दुष्कर्म व धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बुड़िया ने ऑस्ट्रेलिया भेजने व स्टार बनाने का झांसा देकर फरवरी 2024 में उसको बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के होटल और जयपुर में अगस्त व सितंबर 2024 में जयपुर के फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया था।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY