बिश्नोई समाज की मासिक पत्रिका अमर ज्योति पत्रिका की ऑनलाइन सदस्यता

  बिश्नोई समाज की मासिक पत्रिका अमर ज्योति पत्रिका की ऑनलाइन सदस्यता

बिश्नोई समाज की मासिक पत्रिका अमर ज्योति पत्रिका की ऑनलाइन सदस्यता
Amar Jyoti Patrika 


अमर ज्योति पत्रिका के समस्त सदस्यों तथा पाठकों को सूचित किया जाता है कि पत्रिका के सदस्यता अभियान को और ज्यादा गति प्रदान करने तथा चालित सदस्यता निर्बाध बनी रहे, इसके लिए पत्रिका का बैंक खाता खोला गया है जिसमें स्कैनर (QR कोड) अथवा बैंक खाता नंबर का प्रयोग करके सदस्य अपनी सदस्यता राशि सीधे बैंक खाते में भेज सकते हैं। सदस्यता राशि जमा होने के बाद कार्यालय की ओर से सदस्य के डाक पते के साथ दिए गए फोन नंबर पर रसीद भेज दी जाएगी तथा सदस्यता जारी करने अथवा जारी रहने बाबत सूचना साझी कर दी जाएगी।



 अमर ज्योति पत्रिका सदस्यता के लाभ

अमर ज्योति पत्रिका बिश्नोई समाज की एकमात्र मासिक पत्रिका है, जो गुरु जांभोजी, बिश्नोई समाज की संस्कृति, सभ्यता और पर्यावरणीय कार्यों की जानकारी प्रदान करती है। इसकी सदस्यता लेने के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • पत्रिका की नियमित प्राप्ति
  • विशेष लेखों और सामग्री तक पहुंच
  • समाज और संस्कृति से जुड़ी खबरों से अपडेट रहना

सदस्यता कैसे लें?

अमर ज्योति पत्रिका की सदस्यता लेने के लिए आप निम्नलिखित में से किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं:

  1. बैंक खाते के माध्यम से:

आप अपनी सदस्यता राशि सीधे अमर ज्योति के बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

  • खाता धारक का नाम: अमर ज्योति
  • बैंक खाता नंबर: 7683553990
  • बैंक/शाखा नाम: इंडियन बैंक, हिसार (हरियाणा)
  • IFSC कोड: IDIB000H028
  1. UPI स्कैनर के माध्यम से:

आप UPI स्कैनर के माध्यम से भी सदस्यता राशि जमा कर सकते हैं।

अमर ज्योति पत्रिका की सदस्यता UPI स्कैनर के माध्यम से:


सदस्यता शुल्क

  • वार्षिक सदस्यता राशि: ₹ 150/-
  • आजीवन सदस्यता राशि: ₹ 1300/-

ऑनलाइन सदस्यता की सूचना

ऑनलाइन सदस्यता शुल्क जमा करने के बाद, कृपया अपनी जमा राशि की रसीद या UPI भुगतान का स्नैपशॉट, अपना नाम, पिताजी का नाम और पूरा पता निम्नलिखित व्हाट्सएप नंबर पर भेजें:

  • मोबाइल नंबर: 94670-90729, 99916-10029

सदस्यता अभियान में सहयोग करें

सदस्यों से आग्रह है कि पत्रिका की ऑनलाइन सदस्यता सुविधा का स्वयं के द्वारा प्रयोग करने के अतिरिक्त अपने मित्रों, रिश्तेदारों, भाई-बंधुओं, व्यावसायिक साथियों, सहकर्मियों तथा वंचित पाठकों को भी प्रदान करने में सहयोग करें ताकि पत्रिका की सदस्यता संख्या में बढ़ोतरी हो सके।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY