बिश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा स्टेट बायोडायवर्सिटी चेयरमैन के साथ वन्य जीव संरक्षण को लेकर मुलाकात

बिश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा स्टेट बायोडायवर्सिटी चेयरमैन के साथ वन्य जीव संरक्षण को लेकर मुलाकात

बिश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा स्टेट बायोडायवर्सिटी चेयरमैन के साथ वन्य जीव संरक्षण को लेकर मुलाकात


माननीय पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री हरियाणा नरबीर सिंह जी और हरियाणा स्टेट बायोडायवर्सिटी के चेयरमैन माननीय रणदीप सिंह जौहर जी के साथ बिश्नोई समाज की मुलाकात के दौरान वन्य जीव संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। माननीय वन मंत्री ने सभी बातों को ध्यान से सुना और जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।



निम्न बिंदुओं पर चर्चा कि:

  •  सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र की घोषणा: हिसार के चौधरी वाली, जींद के कालवन और भिवानी के लिलस गांव में सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र की घोषणा करने की मांग की गई।
  • प्रबंधन समिति की अधिसूचना: फतेहाबाद में तीन आरक्षित क्षेत्र की प्रबंधन समिति की अधिसूचना करने की मांग की गई।
  • राज्य वन्य जीव बोर्ड में गैर सरकारी संस्थाओं का समावेश: राज्य वन्य जीव बोर्ड में गैर सरकारी संस्थाओं और पर्यावरणविदों को शामिल करने की मांग की गई।
  • अमर शहीद अमृता देवी पुरस्कार: अमर शहीद अमृता देवी के नाम पर पुरस्कार की घोषणा करने की मांग की गई।
  • वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर: सिरसा जिले के गांव गंगा, फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर की स्थापना करने की मांग की गई।
  • नीलगाईयों के समाधान: किसानों के लिए समस्या ग्रस्त नीलगाईयों के समाधान बिंदुओं पर चर्चा की गई।
  • कुत्तों के नसबंदी अभियान: कुत्तों के नसबंदी अभियान चलाने की मांग की गई। 
मंत्री महोदय ने पूरा समय देकर सभी बातें ध्यान से सुनी और उम्मीद है कि समाज और सरकार मिलकर खत्म हो रहे वन्य जीवों के चिरस्थाई संरक्षण हेतु अच्छा प्रयास करेंगे।

 विनोद कड़वासरा 

प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा


इस अवसर पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कड़वासरा, जिला प्रधान एडवोकेट हिसार चंद्र सारण, आदमपुर से प्रतिनिधि नर्सिंग बेनीवाल, फतेहाबाद से रमेश राहड़ आदि उपस्थित रहे।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY