Pooja Bishnoi : ऑल इंडिया IPSC टूर्नामेंट में दौड़कर 3 दिन में जीते 4 स्वर्ण पदक

 

 Pooja Bishnoi : ऑल इंडिया IPSC टूर्नामेंट में दौड़कर 3 दिन में जीते 4 स्वर्ण पदक


Pooja Bishnoi : ऑल इंडिया IPSC टूर्नामेंट में दौड़कर तीन दिन में जीते 3 स्वर्ण पदक
पूजा बिश्नोई ने 3 दिन में जीते 3 स्वर्ण पदक



 जोधपुर की पूजा ने अंडर-19 ऑल इंडिया IPSC Tournament Nabha (Punjab) में हिस्सा लेते हुए 3 दिन में 4 स्वर्ण पदक व बेस्ट एथलीट मेडल जीतकर अपने रिकॉर्ड को दोहराने में कामयाब रही। इससे पूर्व पूजा ने वर्ष 2022 में 4 स्वर्ण पदक जीते थे।

Bishnoi News, पंजाब।

 तीन दिवसीय अंडर-19 ऑल इंडिया आईपीएससी एथलेटिक मीट का आगाज को द पंजाब पब्लिक स्कूल, नभा के तत्वावधान में 5 से 7 नवंबर को हुआ। 

जोधपुर के गुडा बिश्नोईयान की रहने वाली 13 वर्षीय एथलीट पूजा बिश्नोई लगातर 3 दिनों में विभिन्न केटेगरी में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 4 स्वर्ण पदक जीते।

5 नवंबर को पूजा ने 1500 मीटर दौड़ में भाग लेते हुए पहला स्थान प्राप्त कर पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं दूसरे दिन 6 नवंबर को 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता और आज टूर्नामेंट के आखिरी दिन 3000 मीटर दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता और 4किमी दौड़ प्रतियोगिता (Cross Country) में भाग लेते हुए चौथा स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। 

पूजा, विराट कोहली फाउंडेशन की एथलीट है। पूजा की इस उपलब्धि पर कोच श्रवण बुड़िया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा यह तो शुरुआत है सफर अभी बाकि है। पूजा एक दिन देश के लिए ऐसा ही तगमा लाएगी।


Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY