टोंक: वन्यजीव प्रेमी महावीर बिश्नोई राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

 टोंक: वन्यजीव प्रेमी महावीर बिश्नोई राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित


टोंक: वन्यजीव प्रेमी महावीर बिश्नोई राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित



टोंक, 5 अक्टूबर।

वन विभाग टोंक व कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड एवं श्री दादू पर्यावरण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय महाविद्यालय टोंक में वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में खिराज वाला एन्वॉयरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन सोसाइटी थिराजवाला के अध्यक्ष महावीर बिश्नोई को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में 1500 वन्यजीवों को रेस्क्यू,इलाज़ ओर देखभाल के उत्कृष्ट कार्य के लिए व महावीर बिश्नोई के साथ माधवनन ए सहायक निदेशक  वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और प्रेम कंवर सहायक वनपाल कोटा को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया सम्मानित व्यक्तियों को प्रंशसा पत्र,मोमेन्टो तथा नगद राशि प्रदान की गई।  इसके अलावा जिला स्तरीय पुरस्कार विजेता श्री शिवराम कुर्मी, श्री मनोज तिवारी, श्री राजकुमार कंजर, श्री मुकेश चौधरी, श्री आशिष चौधरी, श्री हरपाल चौधरी, को पर्यावरण संरक्षण कार्य करने पर वन विभाग की और से पुरस्कार प्रदान किये।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम जी धानका, अध्यक्षता कल्पतरू पावर प्रोजेक्ट इन्टरनेशनल लिमिटेड बायोमास डिविजन के उपाध्यक्ष आनन्द चौपडा जी,विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र भारद्वाज जी, जयराम पाण्डेय जी,उपवन संरक्षक टॉक श्री मरिय शाईन ए, प्राचार्य लोकेश शर्मा रहे। इस मोके पर वन्यजीव सप्ताह के दौरान स्कूली छात्र/छात्राओ वन्यजीव संरक्षण पर पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र/छात्राओ को भी पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम स्थल पर वन्यजीव सप्ताह के दौरान वन्यजीवों की संरक्षण सम्बंधी विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई महावीर बिश्नोई द्वारा वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में किये कार्यो को पोस्टर के रूप में प्रदर्शित किया गया महावीर बिश्नोई द्वारा किये सेवा कार्य को देख कार्यक्रम में पधारे सभी लोग अभिभूत हुए प्रतियोगिता का आयोजन सहित्य मंच टोडारायसिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री दादू पर्यावरण संस्थान के कार्यकर्ता भगवान चौधरी, महावीर मीणा रानीपुरा, दिलखुश चौरू, खुशीराम्, बाबू लाल जी, साहित्य मंच के संयोजक शिवराज कुर्मी राजकिय महाविद्यालय टॉक के सह आचार्य श्री चिरंजी लाल मीणा, डॉ सोहन लता NCC के छात्र/छात्राए स्काउट गाइड CEO गिरिराज गर्ग प्रतिभागी छात्र/छात्राए वन कर्मी पर्यावरण प्रेमी आदि मोजुद रहे 


खिराज वाला एन्वॉयरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन सोसाइटी कार्यकर्ताओ द्वारा संस्था के सेवा कार्य को सम्मान देने के लिए श्री दादू पर्यावरण संस्थान व कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड तथा सेवा कार्यो से सभी को रूबरू करवाने व प्रस्तावक श्री महावीर जी मीणा रानीपुरा का आभार व्यक्त कर प्रसन्नता व्यक्त की।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY