फतेहबाद: लालवास की शीतल बिश्नोई ने रचा इतिहास, फ्रांस में निशुल्क होगी शिक्षा

 फतेहबाद: लालवास की शीतल बिश्नोई ने रचा इतिहास, फ्रांस में निशुल्क होगी शिक्षा

फतेहबाद: लालवास की शीतल बिश्नोई ने रचा इतिहास, फ्रांस में निशुल्क होगी शिक्षा



फतेहाबाद, 14 सितंबर ।

फतेहाबाद जिले के रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव लालवास निवासी शीतल बिश्नोई सुपुत्री अनिल बिश्नोई ने अपनी प्रारम्भी शिंक्षा अकाला अकेडमी रतिया में ग्रहण की। शीतल बिश्नाई ने 11 वी व 12वीं की शिक्षा पिलानी के बिरला स्कूल से की। हिन्दु कालेज दिल्ली से बीएसी व फ्रेंच में डिग्री करने के बाद बतौर अध्यापक एक अनुबंध के आधार पर फ्रांस में वहां के स्कूल में पेरिस में दो वर्ष तक इंग्लिश भाषा की शिक्षा दी। अपने इस कार्यकाल के दौरान आगे मास्टर डिग्री के लिए शीतल बिश्नोई ने स्कॉलशिप के लिए अप्लाई किया तो फ्रांस सरकार ने शीतल को आगे की शिक्षा के लिए 100 प्रतिशत निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। फ्रांस सरकार द्वारा पूरे विश्व में कुल 50 छात्राओं को दी जानी वाली चारपक छात्रवृति के लिए जारी सूची में शीतल का नाम आते ही उनके गांव लालवास सहित फतेहाबाद में रहने वाले परिवार के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। शीतल बिश्नोई ने बताया कि मेरे दादा, मम्मी- पापा ने जहां उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया वहां मुझे उच्च शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई। शीतल बिश्नोई ने कहा एक जमाना वो था जब लड़कियां घरों तक समिति रह जाती थी लेकिन आज जमाना बदल गया है अब लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY