RAS प्रियंका विश्नोई के इलाज में बरती गई षड्यंत्रपूर्वक लापरवाही, जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, वसुंधरा हॉस्पिटल में करवाया था उपचार
![RAS प्रियंका विश्नोई के इलाज में बरती गई षड्यंत्रपूर्वक लापरवाही, जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, वसुंधरा हॉस्पिटल में करवाया था उपचार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjDEGIY99KpKPrlziUtK5w-t5sqk4oKhgqdMO0-ewc3HZOD9MeSqd-q6sEommeKaBsyT-TyjGTICUh13pSMRJ5YUboREtr_9DaGeU6wPKWw0oVYXOiPAtncleyeRIUycWS_c_l_a4O0a6kDizqMZfFHKLeGkJOdcG75Bk1sP8rHZrZ3gD9phC0ZDhRdFlkT/s16000-rw/ras-priyanka-bishnoi.jpg)
RAS PRIYANKA BISHNOI
![RAS प्रियंका विश्नोई के इलाज में बरती गई षड्यंत्रपूर्वक लापरवाही, जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, वसुंधरा हॉस्पिटल में करवाया था उपचार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjDEGIY99KpKPrlziUtK5w-t5sqk4oKhgqdMO0-ewc3HZOD9MeSqd-q6sEommeKaBsyT-TyjGTICUh13pSMRJ5YUboREtr_9DaGeU6wPKWw0oVYXOiPAtncleyeRIUycWS_c_l_a4O0a6kDizqMZfFHKLeGkJOdcG75Bk1sP8rHZrZ3gD9phC0ZDhRdFlkT/s16000-rw/ras-priyanka-bishnoi.jpg)
जोधपुर, 18 सितंबर।
आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत खराब होने के मामले में अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला कलेक्टर ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल को पत्र लिखकर इस मामले में जांच करने के आदेश दिए है। साथ ही जांच की रिपोर्ट अगले तीन दिन में देने के लिए कहा है। प्रियंका विश्नोई पिछले काफी दिनों से अहमदाबाद कासि काकास्पटल में भी और उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने 16 सितंबर को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने वसुंधरा हॉस्पिटल में जोधपुर एसडीएम प्रियंका विश्नोई का षडयंत्रपूर्वक इलाज करने व इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप की जांच करने के आदेश दिए है। उन्होंने इस मामले में सीनियर डॉक्टरों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करने के आदेश दिए है। साथ ही तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि एसडीएम प्रियंका विश्नोई को पेटदर्द की शिकायत थी। इसके चलते उन्होंने अपना ऑपरेशन वसुंधरा हॉस्पिटल में करवाया था। ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। नाजुक हालत को देखते हुए विश्नोई को अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। परिजनों ने आशंका जताई है कि ऑपरेशन के दौरान प्रियंका विश्नोई को ज्यादा एनेस्थिसिया दिया गया या खून का बहाव ज्यादा हुआ है। जिसके बाद हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उपचार में लापरवाही बरती। एसडीएम प्रियंका विश्नोई की तबीयत बिगडने के बाद से विश्नोई समाज के लोग व कर्मचारी उनकी सेहत में सुधार होने के लिए प्रार्थना कर रही है। गत दिनों खेजड़ली मेले के दौरान भी सभा में उनके लिए प्रार्थना की गई थी।
कमेटी बना दी गई हैः प्रिसिपल
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. भारती सारस्वत ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर सीनियर डॉक्टरों की टीम का गठन किया है। टीम एसडीएम प्रियंका विश्नोई के उपचार को लेकर पूरी जानकारी लेकर जांच करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।