फलोदी: रेस्क्यू सेंटर पर लाये हिरणों को उचित इलाज नहीं मिलने से गुस्साएं वन्यजीव प्रेमियों ने दिया धरना

फलोदी: रेस्क्यू सेंटर पर लाये हिरणों को उचित इलाज नहीं मिलने से गुस्साएं वन्यजीव प्रेमियों ने दिया धरना


आऊ रेस्क्यू सेंटर का मामला, विभागीय उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन किया

फलोदी: रेस्क्यू सेंटर पर लाये हिरणों को उचित इलाज नहीं मिलने से गुस्साएं वन्यजीव प्रेमियों ने दिया धरना
आऊ रेस्क्यू सेंटर का मामला, विभागीय उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन किया




7 सितंबर, आऊ।

कस्बे में संचालित होने वाले हिरण रेस्क्यू काफी समय से व्याप्त अनियमितताओं को देखते हुए शुक्रवार शाम को सैकड़ों वन्यजीव प्रेमियों ने रेस्क्यू सेन्टर के आगे धरने पर बैठ गये और विभागीय उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वामी भागीरथदास शास्त्री जैसलां आश्रम के सान्निध्य में भोजासर सरपंच एवं घंटियाली सरपंच संघ अध्यक्ष पुनमचंद विश्नोई के नेतृत्व में आऊ, जैसलां, भींयासर, भोजासर, रणीसर, पडियाल सहित आस पास के दो दर्जन से अधिक गांवों के वन्यजीव प्रेमी पहुंच गये। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे वन्यजीव प्रेमियों की सूचना मिलने पर क्षेत्रिय वन अधिकारी मुरली मनोहर छगाणी मौके पर तो धरने पर बैठे वन्यजीव प्रेमियों ने खरी खरी सुनाई और मांग रखी की। उन्होंने रेस्क्यू सेन्टर के रिकोर्ड के अनुसार सत्र 2024-25 में अब तक 121 हिरण को रेस्क्यू किया गया। जिसमें 16 हिरण तैयार होने के बाद उनको ओरण, गोचर क्षेत्र में छोड़ना बताया गया। लेकिन 105 हिरण मृत बताया जा रहा हैं, तो उनके मरने के बाद उनकी पोस्टमार्टम हुआ या इन्होंने अपनी इच्छानुसार ही दफना दिया गया यदि दफनाया गया हैं तो वो जगह बताई जायें ताकि वन्यजीव प्रेमियों को पता चल सके की उनका दाह संस्कार किया हैं। 

इस मौके पर उपस्थित वन्यजीव प्रेमी समाजसेवी जेपी विश्नोई, हनुमानाराम जैसलां, अशोक कुमार जैसला, सुभाष बाघाणी, जसराज ईशरवाल सहित बड़ी संख्या में पहुंचे वन्यजीव प्रेमियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रिय वन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सभी तुरन्त कार्रवाई की मांग की। वहीं समाचार लिखे जाने तक वन्यजीव प्रेमियों एवं विभागीय अधिकारी के बीच सहमति बनी नहीं थी।


इन्होंने यह बताया


आऊ रेस्क्यू सेन्टर में अनियमितता के खिलाफ क्षेत्र के प्रेमियों द्वारा धरना देने की सूचना मौके पर पहुंच गया और जो वन्यजीव प्रेमियों की मांगे हैं उन पर जांच करके दोषियों के खिलाफ उच्चित कार्रवाई की जाएगी।

मुरली मनोहर छंगाणी, 

क्षेत्रिय वनअधिकारी, फलोदी

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY