टोहना: बीडीपीओ परिसर में खड़े पेड़ों की मार्किंग कर भविष्य में न काटनें के आश्वासन पर धरना समाप्त

टोहना: बीडीपीओ परिसर में खड़े पेड़ों की मार्किंग कर भविष्य में न काटनें के आश्वासन पर धरना समाप्त

टोहना: बीडीपीओ परिसर में खड़े पेड़ों की मार्किंग कर भविष्य में न काटनें के आश्वासन पर धरना समाप्त



टोहना, 23 अगस्त।

बीडीपीओ परिसर में प्रस्तावित नई बिल्डिंग के निर्माण हेतु परिसर में खड़े पेड़ों को काटने के विरोध में पेड़ बचाओ संघर्ष समिति के बेनर तले पिछले 21 दिनों से चल रहा धरना आज प्रशासन द्वारा परिसर में खड़े पेड़ों की मार्किंग कर भविष्य में न काटनें के आश्वासन के पश्चात समाप्त कर दिया। इस पर समिति के सदस्यों के साथ पेड़ों की मार्किंग की गई जिसमें 10 पीपल के पेड़ व 4 बड़ के पेड़ स्थित है। इससे पूर्व कल बिश्नोई समाज ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY