बीकानेर: दिव्यांग खिलाड़ी राजबाला बिश्नोई का खेल कोटे से बनी अध्यापिका

 बीकानेर: दिव्यांग खिलाड़ी राजबाला बिश्नोई का खेल कोटे से बनी अध्यापिका

कपिल मुनि निशुल्क स्पोर्ट एकेडमी श्री कोलायत के प्रमुख रामावतार सैन



बीकानेर, 31 अगस्त।

तृतीय श्रेणी फर्स्ट लेवल अध्यापक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है जारी किए गए परिणामों में बीकानेर जिले के चक विजयसिंह पुरा गांव की रहने वाली राजबाला बिश्नोई पत्नी श्रीकिशन बिश्नोई का खेल कोटे से 29वीं रैंक के साथ चयन हुआ है। राजबाला तेरा गेम्स एथलेटिक्स में गोला फेंक इवेंट में तीन बार नेशनल खेल चुकी है। राजबाला बिश्नोई ने 300 में से 96 अंक प्राप्त किए हैं और उत्कृष्ट खिलाड़ी की केटेगरी में 300 में से 29वां स्थान हासिल किया है।


कपिल मुनि निशुल्क स्पोर्ट एकेडमी श्री कोलायत के प्रमुख रामावतार सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारी स्पोर्ट एकेडमी से राजबाला का चयन शिक्षक के रूप में हुआ है।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY