खेजड़ी दुर्लभ और भारतीय जनमानस की आस्था से जुड़ी हुई है, सरकार बनाए सख्त कानून - मोहनलाल कड़वासरा

खेजड़ी दुर्लभ और भारतीय जनमानस की आस्था से जुड़ी हुई है, सरकार बनाए सख्त कानून - मोहनलाल कड़वासरा

खेजड़ी दुर्लभ और भारतीय जनमानस की आस्था से जुड़ी हुई है, सरकार बनाए सख्त कानून - मोहनलाल कड़वासरा



नोखा दईया, 18 अगस्त।

खेजडला की रोही में राजस्थान ट्री एक्ट बनाने के मांग को लेकर चल रहा धरना आज बत्तीसवें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर सांचौर से श्री गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण जीव रक्षा प्रदेश संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल कड़वासरा ने कहा की खेजड़ी एक दुर्लभ वृक्ष है जिसका भारत में बहुत महत्व है जन मानस इसकी पूजा करता है। कटाई रोकने के सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए। नोखा से भाजपा के पूर्व पार्षद बजरंग गोदारा टीम सहित आए। गोदारा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की ऐसे स्वर्ग जैसे बाग को उजाड़ना मानवीय दृष्टि से कतई उचित नहीं है पार्टी बाजी से ऊपर उठकर प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। जब भी संघर्ष समिति आह्वान करेगी बड़ा आंदोलन करेंगे। रावला से किसान नेता नरसी जाणी ने कहा की प्रकृति की इतनी सुंदर जगह के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है अगर ये पेड़ कटते है तो मनुष्य का जीना ही व्यर्थ है। संघर्ष समिति के रामगोपाल बिश्नोई, महीराम दिलोइयां, भोमाराम भादू, रामप्रताप वर्मा, कमल यादव, महावीर ज्याणी, प्रदीप गोदारा, मदनसिंह भाटी, जयकिशन सिंवर, रविन्द्र खीचड़, सुनील देहडू, पवन खीचड़, प्रहलाद गोदारा, भागीरथ चौधरी सहित अनेक लोग शामिल रहे। बीस तारीख को संतो के सानिध्य में बड़ी सभा रखी गई है।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY