समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन
हिसार, 24 अगस्त।
गुरु जंभेश्वरजी जी महाराज के नाम से स्थापित ' गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में ' गुरु जंभेश्वर जी के नैतिक, आध्यात्मिक एवं पर्यावरणीय चिंतन की वर्तमान युग में प्रासंगिकता ' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ।
समाज के एकमात्र कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई, समाजसेवी अमरचंद दिलोईया, प्रो. किशनाराम बिश्नोई, मोहनलाल लोहमरोड़, डॉ. रामस्वरूप जंवर , खम्मूराम खीचड़, प्रो. पुष्पा विश्नोई, विनोद धारणिया, इंजीनियरिंग आर के बिश्नोई, प्रो. कृपाराम, रामसिंह कालीराणा, पुरुषोत्तम, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रवीण कुमार धारणिया, इंजि रमेश बाबल, छज्जूराम, पृथ्वीसिंह साहित्य विश्नोई समाज के अलावा भी विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोसेसर, शोधार्थी एवं पर्यावरणीय चिंतक उपस्थित हुए और दो दिन विचार मंथन किया गया।