प्रो. नरसीराम बिश्नोई के निर्देशन में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन
हिसार, 24 अगस्त।
बिश्नोई समाज के एकमात्र कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के गुरु जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संकाय द्वारा " गुरु जंभेश्वर जी के नैतिक, आध्यात्मिक एवं पर्यावरणीय चिंतन की वर्तमान युग में प्रासंगिकता" विषय पर 22-23, अगस्त को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
प्रो. किशनाराम बिश्नोई एवं आयोजन सचिव डॉ. जयदेव के संयोजन में आयोजित हुआ है सम्मेलन
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी एवं विषय विशेषज्ञों के 125 शोध पत्रों का वाचन किया गया। कुल सात तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इस सम्मेलन में पद्मश्री प्रो. हरमोहिंद्र सिंह बेदी, प्रो. एन के बिश्नोई, प्रो. कृष्ण कुमार कौशिक, प्रो. पुष्पा विश्नोई, प्रो. रामसिंह कालीराणा, प्रो. वीरपाल सिंह यादव, प्रो. वी के बिश्नोई, डॉ.रामस्वरूप जंवर, डॉ.कृपाराम इंजीनियरिंग आर के बिश्नोई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।