हिसार: जीजेयू में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, वीसी प्रो. बिश्नोई ने किया ध्वजारोहण

 हिसार: जीजेयू में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, वीसी प्रो. बिश्नोई ने किया ध्वजारोहण 


हिसार: जीजेयू में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, वीसी प्रो. बिश्नोई ने किया ध्वजारोहण


हिसार, 15 अगस्त।

गुरु जंभेश्वरजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ध्वजारोहण कर,एनसीसी परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।

विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में गुरुवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात परेड, मार्च पास्ट, नृत्य एवं कई अन्य कार्यक्रम हुए। छात्र -छात्राओं ने देशभक्ति गीतों एवं नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को याद किया। देश की आजादी एवं रक्षा से जुड़े जवानों के साहस और बलिदान से संबंधित नृत्य नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ विदेशी शासकों से आजादी ही नहीं है बल्कि हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और विविधता को बनाए रखना चाहिए। भारतीय संस्कृति के मूल्यों को बनाए रखने पर ही राष्ट्र की स्वतंत्रता सच्चे अर्थों में सार्थक है। प्रोफेसर बिश्नोई ने विवि के समस्त स्टाफ एवं मीडिया प्रभारियों सहित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विवि के रजिस्ट्रार प्रो. विनोद छोकर, डीन, डायरेक्टर एवं फैकेल्टीज सहित पदाधिकारी, अधिकारी एवं विवि कर्मी उपस्थित थे।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY