बज्जू प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल ने राज्यपाल से मिलकर रखी मांग: सीमांत क्षेत्र को मिले रेल सेवा का फायदा

 बज्जू प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल ने राज्यपाल से मिलकर रखी मांग: सीमांत क्षेत्र को मिले रेल सेवा का फायदा


बज्जू प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल ने राज्यपाल से मिलकर रखी मांग: सीमांत क्षेत्र को मिले रेल सेवा का फायदा


बज्जू, 30 अगस्त।

अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के लोगों को रेल सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिले। इसको लेकर बज्जू प्रधान पप्पूदेवी भागीरथ तेतरवाल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मिलकर अवगत करवाया। प्रधान तेतरवाल ने बताया कि बज्जू उपखंड क्षेत्र के वाशिंदे वर्षों से सुविधाओं का इंतजार कर रहे है। प्रधान ने सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेल सेवा का विस्तार कर खाजूवाला, बज्जू-गौडू, नाचना, मोहनगढ होते हुए जैसलमेर तक रेल सेवा का विस्तार की मांग रखी। साथ ही सिगंल फेज विद्युत कनेक्शन में सिंचाई के लिए किसानों को मोटर चलाने की अनुमति, बज्जू उपखण्ड मुख्यालय से बाइपास सड़क की स्वीकृति, सीमा चौकी मारूति पोस्ट से भारतमाला सड़क रणजीतपुरा तक 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करने का मांग मिलकर रखी। इस दौरान उपजिला प्रमुख लक्ष्मी बिशनोई, गोडू सरपंच शारदा बिश्नोई उपस्थित रहे।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY