बिश्नोई समाज के खिलाड़ियों की जानकारी

 बिश्नोई समाज के खिलाड़ियों की जानकारी 


श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा स्थापित बिश्नोई समाज समग्र क्षेत्रों में उन्नति के नए शिखर छू रहा है। वन व वन्य जीवों की रक्षा हेतु वैश्विक परिदर्शय में प्राकृतिक संपदा संरक्षक बिश्नोई समुदाय की पहचान का गौरव तो मिला साथ ही साथ समाज का हर क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ा है। हम हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे है। बिश्नोईयों ने राजनीति, आर्थिक, विज्ञान, तकनीकी,शिक्षा,कृषि के साथ-साथ खेल जगत में भी झंडे गाङे है। समाज के प्रतिभाशाली युवक-युवतियों ने हर खेल में अपना लोहा मनवाया है फिर चाहे वो मल्लो की कुश्ती हो या राजशाही खेल पोलो, बिश्नोईयों का जलवा हर जगह दिखा है। क्रिकेट, साईक्लिंग, कुश्ती, हॉकी, तैराकी, एथलेटिक्स समेत खेल की हर विधा में बिश्नोई खिलाड़ियों ने सफलता के नए आयाम छूए है। खेल जगत का प्रतिष्ठित पुरस्कार “अर्जुन अवार्ड” से लेकर “द्रोणाचार्य” भी बिश्नोई को मिल चुका है। ऐसे प्रतिभाशाली बिश्नोईयों से हम आपका यहां परिचय करवा रहे है जिन्होंने अपने क्षेत्र में खुद को साबित कर बिश्नोई समाज का गौरव बढ़ावा है।

बिश्नोई समाज के खिलाड़ियों की जानकारी
बिश्नोई समाज के खिलाड़ियों की जानकारी 


बिश्नोई समाज के खिलाड़ियों की उपलब्धियों का विवरण:

खिलाड़ी का नामखेलउपलब्धिसम्मान
कृपाशंकर पटेलकुश्तीएशियाई चैम्पियनशिप
  • कांस्य,  2003
राष्ट्रमण्डल चैम्पियनशिप
  • रजत, 2003
  • स्वर्ण, 2005
  • स्वर्ण, 2007
  • रजत, 2007

अर्जुन अवार्ड 
उमेश पटेल बिश्नोईकुश्तीकांस्य पदक (विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 1989)विश्वामित्र पुरस्कार, गुरु पुरस्कार
अर्पणा बिश्नोईकुश्तीरजत पदक (राष्ट्रमंडल खेल 2016)-
किरण गोदारा बिश्नोईकुश्तीस्वर्ण पदक (राष्ट्रमंडल खेल 2017), कांस्य पदक (राष्ट्रमंडल खेल 2018), कांस्य पदक (एशियाड गेम्स)-
राकेश पटेल बिश्नोईकुश्तीभारत केसरी-
अश्विनी विश्नोईकुश्तीस्वर्ण पदक (अंडर-15 एशियाड चैंपियनशिप 2023)-
विकास विश्नोईकुश्तीस्वर्ण पदक (नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 2018)-
महावीर बिश्नोईकोचफ्रीस्टाइल में जूनियर विश्व विजेताद्रोणाचार्य पुरस्कार
राजेंद्र डेलूसाइक्लिंग--
मनोहर बिश्नोईसाइक्लिंग--
बजरंग डेलूसाइक्लिंग--
वासुदेव ज्याणीसाइक्लिंगस्वर्ण पदक (राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता)-
सुंदर लाल बिशनोईसाइक्लिंग--
हेमचंद्र बिशनोईसाइक्लिंग--
गार्गी बिश्नोईसाइक्लिंग--
रवि बिश्नोईक्रिकेटU-19 वर्ल्ड कप बेस्ट बॉलर, एशियन गेम्स : गोल्ड मेडल-
राजेश बिश्नोई सीनियरक्रिकेट--
राजेश बिश्नोई जूनियरक्रिकेट--
रमन बिश्नोईक्रिकेट--
चैतन्य बिश्नोईक्रिकेट--
सुमन विश्नोईक्रिकेट--
जगदीश बिशनोईभाला फेंक--
सुरेश कुमार बिश्नोईशुटिंगबॉलस्वर्ण पदक (प्रथम शुटिंगबॉल विश्व चैंपियन)-
आफरीन बिश्नोईबैडमिंटनस्वर्ण पदक (जूनियर अंडर-19 नेशनल चैंपियन)-
कैप्टन वागा राम विश्नोईतैराकी--
पूजा बिश्नोईएथलिट--
संगीता बिश्नोईपैरा-एथलिटस्वर्ण पदक (मिनी पैरा ओलम्पिक गेम्स, इंग्लैण्ड 2003-04)-
संदीप बिश्नोईशुटिंगस्वर्ण पदक (एशियाड चैंपियनशिप 2023)-


Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY