अध्यात्मिक शुचिता और धार्मिकता के साथ संपन्न हुआ छः मासिक जाम्भाणी विष्णु महायज्ञ
शनिवार 15 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के जिला-बिजनौर में सतगुरु देव श्री जंभेश्वर भगवान जी की पावन तपोस्थली श्री गुरु जंभेश्वर तपोवन आश्रम धाम मौहम्मदपुर देवमल बिजनौर में बिश्नोई समाज के गौ सेवक पूज्यपाद स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज (समराथल धोरा राजस्थान) द्वारा जनवरी में प्रारंभ किए गए छः मासिक जांभाणी विष्णु महायज्ञ का समापन हुआ। इस दौरान आरती के बाद श्री गुरु जम्भेश्वर तपोवन आश्रम धाम में एक चमत्कार बहुत से श्रद्धालुओं को देखने को मिला जिसके अंतर्गत देखा गया कि आरती वाले दीए में घी कम है तो उसमें घी को भरपूर मात्रा में डाला गया जिससे वह बुझ गया परंतु जब उसे जलाने लिए माचिस उठाने लगे तो वह स्वतः ही पुनः जल उठा जिसे देखकर सभी श्रद्धालुगण हैरत में पड़ गए और भक्ति भाव में डूब गए।
कार्यक्रम मे पधारे सर्वश्री महंत श्री राजेन्द्रानन्द जी महाराज हरिद्वार, श्री अखिलेश मुनि जी महाराज हरिद्वार, स्वामी श्री जगदेवानन्द जी महाराज कांठ, स्वामी श्री अशोकानन्द जी महाराज मीरपुर मोहनचक, एवं स्वामी श्री राघवानन्द जी महाराज समराथल धोरा राज़0 इत्यादि सन्तों का सानिध्य मिला। हवन एवं पाहल के उपरान्त एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी संतो का एवं मुरादाबाद से पधारे श्री योगेन्द्र पाल सिंह बिश्नोई जी, मुरादाबाद से ही पधारे श्री प्रदीप जी बिश्नोई पूर्व अध्यक्ष विश्नोई सभा उत्तर प्रदेश,श्री राजकुमार सेवक जी रसूलपुर, श्री रघुनंदन जी बिश्नोई बिजनौर आदि गणमान्य व्यक्तियों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अनेक विद्वानों ने अपने विचारों से समाज को अवगत कराया कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि मंहत स्वामी श्री राजेन्द्रानन्द जी महाराज हरिद्वार ने बिश्नोई समाज मौहम्मदपुर देवमल एवं श्री गुरु जम्भेश्वर तपोवन आश्रम धाम के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम के समापन पर स्वामी श्री रामेश्वरानंद जी महाराज ने भी अपने विचार रखते हुए सभी आगंतुकों व इस संपूर्ण कार्यक्रम में अपना सहयोग करने वाले सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मंहत स्वामी श्री राजेन्द्रानन्द जी महाराज ने एक लाख एक हजार रुपए व श्री योगेन्द्र पाल सिंह बिश्नोई जी मुरादाबाद ने 51000 हजार रूपए देने की घोषणा की।श्री योगेन्द्र कुमार बिश्नोई जी निवासी मौहम्मदपुर देवमल ने श्री गुरु जम्भेश्वर तपोवन आश्रम धाम का पूर्व दिशा का गेट 51000 रुपए की लागत से बनवाया उन्हें इसके लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया श्री दिनेश कुमार बिश्नोई जी निवासी हरेवली ने श्री गुरु जम्भेश्वर तपोवन आश्रम धाम का पश्चिमी गेट 11000 रूपए की लागत से बनवाया उन्हें भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया श्री योगेन्द्र पाल सिंह बिश्नोई जी मुरादाबाद, श्रीमती पिंकी बिश्नोई नजीबाबाद, श्री तेज प्रकाश विश्नौई(संरक्षक) बिश्नोई सभा मौहम्मदपुर देवमल, एवं श्री जितेन्द्र सिंह बिश्नोई जी नजीबाबाद, C A श्री मंयक बिश्नोई जी को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान भण्डारे की सेवा C A श्री मंयक बिश्नोई जी व परिवार तरफ से रही। श्री गुरु जम्भेश्वर तपोवन आश्रम धाम में एक कमरे के निर्माण के लिए श्री दीपक राज बिश्नोई जी मौहम्मदपुर देवमल वर्तमान निवासी ज्वाला पुर हरिद्वार ने 100000 ( एक लाख ) रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अन्त में मंहत स्वामी श्री राजेन्द्रानन्द जी महाराज व अन्य लोगों के कर कमलों द्वारा सागौन का एक पौधा रोपित किया गया।
कार्यक्रम में हरिद्वार, फलावदा, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर खद्दर, लालापुर अगवानपुर, हरेवली, मिर्जापुर, नजीबाबाद, धामपुर, कोतवाली देहात, रसूलपुर एवं बिजनौर आदि अनेक स्थानों से पधारे श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर पुण्य लाभ अर्जित किया एवं कार्यक्रम में भाग लिया श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान जी ने भी अपनी पूरी कृपा रखी मौसम पूरी तरह साफ रहा कार्यक्रम मे आये सभी श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की।
इसे भी पढ़ें: