बीकानेर के दिनेश गोदारा UPSC CSE 2022 में 150 वीं रैंक से चयनित
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क बीकानेर। आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित CSE Exam 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया। जारी किए गए परिणामों में कुल 933 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। जिसमें दो बिश्नोई युवा रेगिस्तान के बीकानेर से आईपीएस दिनेश दोबारा (रैंक - 150) और दिनेश बिश्नोई (रैंक - 722) ने सफलता हासिल की।
बिश्नोई समाज की बेटे दिनेश गोदारा (25) ने 150 वीं रैंक से सफलता प्राप्त की है। ध्यातव्य रहे गोदारा UPSC CSE 2021 में रिजर्व लिस्ट में चयनित हुए थे।
दिनेश गोदारा मूलतः से बीकानेर के नगरासर गांव के रहने वाले हैं और परिवार जोधपुर राजस्थान में रहता हैं। राजस्थान बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात गुवाहटी असम से आईआईटी की डिग्री हासिल की।
कृषक परिवार से संबंध रखने वाले दिनेश के पिता भंवरुराम पेशे से अधिवक्ता हैं। माता हनुमानी गृहणी है। परिवार में 22 वर्षीय छोटा भाई प्रवीन भी एलएलबी कर रहा है।
वर्ष 2017 से नौकरी का इस तरह रहा सफर
यूपीएससी में चयनित दिनेश गोदारा ने बताया कि उनकी पहली नौकरी साफ्टवेयर इंजीनियर की बंगलूरू में मल्टीनेशनल कंपनी फाइको में जून 2017 में लगी थी, जो अप्रैल 2020 तक की। वर्ष 2020 में ही यूपी-पीसीएस में चयन हो गया। लखनऊ में अक्टूबर 2021 को ज्वाइन किया। मार्च 2022 में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पद पर कन्नौज में कार्यभार ग्रहण किया। उस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार का तबादला लखनऊ के लिए होने के बाद जुलाई में दिनेश गोदारा को जिला समाज कल्याण अधिकारी बना दिया गया। वर्ष 2021 की सिविल सेवा परीक्षा के रिजर्व परिणाम में चयनित हुए और इस वर्ष 150 वीं रैंक हासिल करने में सफल रहे।
इसे भी पढ़ें: