4 राजकीय सेवाओं में सफल ओमी विश्नोई का NUEE 2022 पीएचडी संस्कृतम् प्रवेश परीक्षा में हुआ चयन
मूलतः बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में एक किसान परिवार से संबंध रखने वाली ओमी विश्नोई का NUEE 2022 पीएचडी संस्कृतम् प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है. इससे पूर्व ओमी का 4 बार राजकीय सेवाओं में चयन हो चुका है. पहले स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक तथा उप-निरीक्षक (SI) में हुआ है. साथ ही ओमी RAS 2018 में 902 वीं रैंक प्राप्त करने में भी सफल रही और अब देश की नामचिन युनिवर्सिटी JNU नई दिल्ली द्वारा आयोजित JNUEE 2022 में सफल होकर संस्कृतम् विषय में पीएचडी करेंगी.
बड़ा भाई आरएएस तो छोटा संस्कृत लेक्चरर अब ओमी JNU से करेगी संस्कृतम् में पीएचडी
ओमी के पिता श्री किशनलाल धतरवाल ने जीवन में निजी शिक्षक के रूप में युवाओं का भविष्य बनाने में महती भूमिका निभाई और अपने बेटे-बेटियों को पढाने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. नतीजा यह रहा कि पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े अशोक विश्नोई ने पिता के सपनों को पंख लगाते हुए आरएएस अधिकारी बनकर लोकसेवा का दामन थामा.
ओमी स्वयं ने 4 बार राजकीय सेवा में चयनित होने का गौरव प्राप्त किया है और अब संस्कृतम् में पीएचडी करेगी. वहीं भाई भजनलाल का हाल ही में संस्कृत लेक्चरर के रूप में सेवाएं ग्रहण की है. भुवनेश जिन्हें उत्तराखंड सरकार का सर्वश्रेष्ठ योग पुरस्कार 'योगी श्री' मिला है; उच्च अध्ययन में दिल्ली में अध्यनरत है.
ओमी बिश्नोई को उनकी सफलता पर बिश्नोईज्म परिवार की ओर से हार्दीक बधाई एवं शुभकामनाएं.