एक पुलिस अधिकारी की बेटी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट का संचालन करने के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी । है। पुलिस के अनुसार आरोपी जोधपुर के भोजासर थाना इलाके के जैसला निवासी लक्ष्मण राम पुत्र रामरतन विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को बीकानेर के काकड़ा निवासी हाल एसीबी है।
नागौर में सीआई सुशीला पत्नी मनीराम विश्नोई ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी परी विश्नोई का ट्यूटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी अज्ञात शख्स की ओर से फर्जी एकाउंट बना लिया है। इसके अलावा इस एकाउंट से वह लगातार पोस्ट और फोटो भी अपलोड कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने अपनी प्रोफाइल में फोटो भी परी की लगा रखी है। सीआई राजेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि आरोपी एमए की पढ़ाई कर रहा है और यह एक माह से फर्जी तरीके से एकाउंट का संचालन कर रहा था। आरोपी अपने फर्जी एकाउंट से मोटीवेशनल संदेश अपलोड करता था। अब आरोपी से पूछताछ जारी है।