रायसिंहनगर : बिश्नोई मंदिर कमेटी में आया नया मोड़, एक पक्ष ने हरीप्रकाश उर्फ बबलू कालीराणा को मंदिर अध्यक्ष बनाया
बिश्नोई न्यूज़, रायसिंहनगर। बिश्नोई मंदिर कमेटी रायसिंहनगर को लेकर अब एक ओर नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को बिश्नोई मंदिर में आयोजित हुई बिश्नोई समाज की आमसभा में नये अध्यक्ष को लेकर दो पक्ष बन गये थे। जिसमें एक पक्ष ने पूर्व जिला परिषद् डायरेक्टर विनोद बिश्नोई को अध्यक्ष पद के लिए चुना था। लेकिन अब मामले में दूसरे पक्ष ने आकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मंगलवार को मंदिर में जो आमसभा हुई थी उसमें सर्वसहमति से हरीप्रकाश उर्फ बबलू कालीराणा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व प्रधान एडवोकेट राजाराम पूनियां ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि मंगलवार को आमसभा की बैठक रखी गई थी, जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा करनी थी। हमेशा जन्माष्टमी पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, लेकिन उनकी अस्वस्थता के चलते यह कार्यक्रम बिश्नोई समाज के स्थापना दिवस 18 अक्टूबर मंगलवार को रखा गया। तय समयानुसार आमसभा की विधिवत् मंदिर कमेटी के प्रस्ताव रजिस्टर में कार्यवाही दर्ज कर बैठक शुरू हुई। जिसमें पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिवशंकर बिश्नोई एवं एडवोकेट रणवीर बिश्नोई को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसके बाद आमसभा से अध्यक्ष पद के दावेदारी के लिए नाम मांगे गये। जिसमें हरीप्रकाश उर्फ बबलू कालीराणा, विनोद गोदारा, निहालचंद धारणियां एवं कृष्णलाल राहड़ के नाम अध्यक्ष पद के लिए सदन के पटल पर रखे गये। तदपोरान्त 9 एनपी निवासी हरीप्रकाश उर्फ बबलू पुत्र शिवनारायण कालीराणा को अध्यक्ष पद के लिए ध्वनि मत से नियुक्त किया गया। जो आगामी नियुक्ति के दिन से तीन वर्ष तक कार्य करेंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष कालीराणा ने अध्यक्ष पद चुने जाने के लिए बिश्नोई समाज का आभार प्रकट किया। आमसभा में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिवशंकर कालीराणा, संदीप धारणियां, एडवोकेट राजाराम धारणियां, एडवोकेट रणवीर खीचड़, ऊड़सर से बनवारीलाल खीचड़, 11 टीके सरपंच प्रतिनिधि कानूराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में बिश्नाई समाज के लोग उपस्थित रहे।