Success Story: साधारण किसान परिवार का बेटा बना जुनियर इंजीनियर (JEn)
JEn Hanumana Ram Bishnoi |
राजस्थान में शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा माना जाने वाला जिला जालौर है. जालौर की धरती से निकलकर अब धीरे धीरे होनहार हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहे हैं. इन्हीं युवाओं में से एक हनुमाना राम गोदारा है.
जालौर जिले के रानीवाड़ा तहसील के मोखातरा गांव के रहने वाले हनुमानाराम एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिता का नाम श्री किशनाराम विश्नोई है. हनुमाना राम विपरीत हालातों में कठिन परिश्रम करके शासन स्वायत्त शासन राजस्थान सरकार (DLB) में जूनियर इंजीनियर (JEn) के पद पर अंतिम रूप से चयनित हुए हैं.
समाज के होनहार बेटे हनुमाना राम को बिश्नोईज्म परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अशेष शुभकामनाएं.