आसोज मेला मुकाम 2022 के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा गुरु जम्भेश्वर भगवान के वार्षिक मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। जिसकी सूचना रेलवे ने ट्वीट कर दी है।
गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
— North Western Railway (@NWRailways) September 16, 2022
वाया डींग, हिसार, सादुलपुर, रतनगढ होकर संचालित होगी@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/uVyppIt43d
![apnaharyananews](https://kheloharyana.com/static/c1e/static/themes/images/facebook.png)
![google news](https://kheloharyana.com/static/c1e/static/themes/images/google-news.png)
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली गाडी संख्या 04786, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.09.22 को सिरसा से 08.20 बजे रवाना होकर 18.00 बजे नोखा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04785, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.22 को नोखा से 11.30 बजे रवाना होकर 21.15 बजे सिरसा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोदखेड़ा, हिसार, चारौड, सिवानी, झुम्पा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 10 जनरल और 2 एसएलआर सहित 12 डिब्बे होंगे।