“वर्ल्ड फेमस टैलेंट हंट” कोटा में जोधपुर की परिणीति बिश्नोई ने जीता खिताब, जाम्भा मेले में किया सम्मानित
समाज की नन्ही योगगुरु परिणीति बिश्नोई को रुबरु करवाते हुए अत्यंत हर्षानुभुति हो रही है। जोधपुर के निकटवर्ती गांव भाकरासनी के साधारण परिवार में जन्मी परिणिति महज 7 वर्ष की उम्र में 100 से अधिक योगा के आसान जानती है।
हाल ही में कोटा में आयोजित वर्ल्ड फेमस “टैलेंट हंट” शो में अपने योग मुद्राओं द्वारा सबको प्रभावित कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर उसे फिल्म अभिनेता रणविजय सिंह व दीनू मौरिया ने सम्मानित किया।
महज 7 वर्ष की आयु में समाज को गौरवान्वित करने वाली परिणीति बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री राजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल, पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई, जोधपुर जिला कलेक्टर समाजसेवी व भामाशाह पप्पूराम डारा ने सम्मानित किया व अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग भी किया।
ध्यातव्य रहे परिणिती ने टेलीविजन के माध्यम से योगासन देखकर नियमित योगाभ्यास द्वारा 100 से अधिक आसनों को सीखा है जिन्हें वो आसानी से कर देती हैं। जिसमें बकासन हेड बैलेंस के साथ होल्डिंग, मंडल आसन, कोयियान्यासन, पूर्ण वृक्षासन, अधोमुख, ध्वाजासन, पूर्ण वर्चिका आसन आसानी से कर लेती है। परिणीति का सपना है कि भारत का हर बच्चा योग करें वह खुद गांव में जाकर स्कूली बच्चों को योग सिखाना चाहती है।
फास्ट फूड खाना भी छोड़ा
फर्स्ट स्टैंडर्ड में पढ़ रही परिणीति ने फास्ट फूड खाना छोड़ दिया है बॉडी में फ्लैक्सिबिलिटी होने के सारे आसन करती है इन दिनों वह रोज 4:00 बजे उठकर पापा के साथ 2 घंटे योगासन करती है फिर शाम को भी योगा करती है सुबह उठने के पश्चात अंकुरित चने और मूंगफली का पानी पीती है
bishnoism.org की ओर से समाज की नन्ही योग एक्सपर्ट परिणिति बिश्नोई को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अशेष शुभकामनाएं