जानें अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रपाल बिश्नोई के बारे में

 जानें अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रपाल बिश्नोई के बारे में

जानें अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रपाल बिश्नोई के बारे में
इंद्रपाल बिश्नोई को जाम्भाणी साहित्य भेंट करते आरके बिश्नोई


जोधपुर में बिश्नोई धर्मशाला रातानाडा में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के चुनाव सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त CTO के आर बिश्नोई ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौपें। एडवोकेट इंद्रपाल बागड़िया (बिश्नोई) अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए।


 इंद्रपाल बिश्नोई जीवन परिचय

67वर्षीय इंद्रपाल बिश्नोई का जन्म पंजाब प्रांत के अबोहर जिले में दुतारावाली गांव के चौधरी ठाकर राम बागड़िया के यहां हुआ। ये अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के संस्थापक स्वर्गीय श्री संत कुमार राहड़ के पड़ दोहते है। 


पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के पश्चात आगे की शिक्षा के लिए जयपुर का रूख किया जहां राजस्थान यूनिवर्सिटी से LLB   कर विधिक सेवाओं के जरिए  अपना नाम बनाया।

आप हरियाणा में सरकारी अधिवक्ता रहे और वर्ष 2012 में डबवाली से डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पद से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ली। 

बागड़िया ईमानदार छवि के अधिकारी रहे है और अभी अबोहर कोर्ट में प्रैक्टिस करते है और कानून/नियमों के अच्छे ज्ञाता है। 


इंद्रपाल बिश्नोई ने स्वर्गीय संत कुमार जी राहड़ के जीवन/सोच/कार्यों को नजदीक से देखा है। आशा है उन्हीं के सपनों के अनुरूप सभा को संचालित करेंगे।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY