प्रदेशाध्यक्ष न बनाए जाने पर नाराज कुलदीप बिश्नोई ने की क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस पार्टी ने किया निष्कासित
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष न बनाने जाने को लेकर पार्टी से खफा थे। इसी के चलते राज्यसभा चुनावों में बिश्नोई ने क्रास वोटिंग की। क्रास वोटिंग करने पर कांग्रेस पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निष्कासित कर दिया तथा कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) से भी हटा दिया। इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार अब कुलदीप की हरियाणा विधानसभा की सदस्यता रद्द करवाने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा जाएगा।
दरअसल हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के लिए गैर-जाट नेता के रूप में कुलदीप बिश्नोई ने दावेदारी पेश की थी लेकिन हुड्डा समर्थित उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद से ही कुलदीप पार्टी से अलग-थलग दिखाई दे रहे थे। अब राज्यसभा चुनावों में भी हुड्डा समर्थित अजय माकन को प्रत्याशी बनाया गया। इस दफा कुलदीप बिश्नोई ने अपनी आत्मा की आवाज सुनी और क्रॉस वोटिंग करते हुए
कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा-जजपा गठबंधन के निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को अपना वोट दिया। कुलदीप बिश्नोई की बगावत का खामियाजा उन्हें पार्टी से निष्कासित होकर चुकाना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: