जाम्भोळाव धाम में संतों के हाथों हुआ कलश स्थापना
जंभेश्वर भगवान के पवित्र धाम जांबा में कलश स्थापना आज प्रातः संतों के हाथों से किया गया। कलश स्थापना जाम्बा महंत भगवान दास और महंत प्रेम राम व समाज के अन्य संत श्रेष्ठों के करकमलों और समाज के हजारों की में आए लोगों कि मौजूदगी में किया गया।
कलश स्थापना पूर्व संध्या में मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कलाकारों ने आरती, साखी, भजन की रात भर भक्ति सरिता बहायी। सुबह की पावन वेला में जाम्भाणी जज्ञ किया गया। तत्पश्चात बिश्नोई संतों द्वारा मंदिर के मुकुट पर कळश स्थापित गया और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
वर्ष 2006 में शुरू हुआ जांबा मंदिर का जीर्णोद्धार में 10 करोड़ की लागत आई
जांबा में मंदिर का निर्माण 2006 में शुरू हुआ था। जाम्भा बिश्नोई समाज के अष्ट धामों में से एक है। जम्भ सरोवर बड़ा तालाब भी मंदिर के पास बना हुआ है। मंदिर बनाने में 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वर्तमान भव्य मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
इसे भी पढ़ें:
- संतों ने कलश व समाज को शिखर पर बिठाया, कुलदीप बिश्नोई राजनीति के बाद समाज में गिरती साख बचाते दिखे