रंगदारी : कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से वाट्सऐप पर मांगी 2 करोड़ की फिरौती, विधायक ने सुरक्षा की लगाई गुहार
आदमपुर विधायक व महासभा सरंक्षक कुलदीप बिश्नोई से वाट्सऐप पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।
इस बात का खुलासा कुलदीप बिश्नोई द्वारा हिसार एसएचओ को शिकायत पत्र प्रस्तुत करने से हुआ। पत्र में विधायक बिश्नोई ने कहा कि 15 फरवरी 2022 को सुबह 07.29 मिनट पर उनके व्हटसएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से मैसेज आया, जिसमें उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई। + 48 699530112 मोबाइल नंबर से प्राप्त मैसेज में फिरौती की राशि न देने की स्थिति में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।
इस धमकी भरे मैसेज के बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
19 फरवरी की डेड लाइन के साथ 2000 के नोटों अथवा शुद्ध सोने के रूप में मांगे 2 करोड़
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई को मिले धमकी संदेश में 19 फरवरी तक फिरौती की राशि देने की बात कही गई है। वाट्सऐप संदेश में लिखा है कि अगर 2000 के नोटों की व्यवस्था नहीं होती तो उसकी जगह शुद्ध सोना भी चलेगा। इतना ही नहीं धमकी पत्र में कुलदीप बिश्नोई को चार दिन का समय दिया गया है।