एडीएम बने ड्राइवर : चालक मदनलाल की सेवानिवृत्ति पर एडीएम ओपी विश्नोई ने स्वयं गाड़ी चलाकर पहुंचाया घर

 एडीएम बने ड्राइवर : चालक मदनलाल की सेवानिवृत्ति पर एडीएम ओपी विश्नोई ने स्वयं गाड़ी चलाकर पहुंचाया घर

एडीएम बने ड्राइवर : चालक मदनलाल की सेवानिवृत्ति पर एडीएम ओपी विश्नोई ने स्वयं गाड़ी चलाकर पहुंचाया घर


बाड़मेर।

सरकारी अफसरों/अधिकारियों की गाड़ी चलाते आपने ड्राइवर को देखा ही होगा पर क्या कभी आपने अफसर को गाड़ी चलाते और ड्राइवर को अफसर की सीट पर देखा है। आपका जवाब होगा नहीं! लेकिन इस सर्वमान्य टेग को बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने ट्रैंड से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया। दरअसल ADM OP Vishnoi के चालक मदनलाल सोमवार को अपनी गौरवमयी सेवाओं के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर मदनलाल की कर्त्तव्यपरायणता को देखते हुए एडीम ओपी विश्नोई ने स्वयं की सीट पर उसे बिठाकर खुद गाड़ी चलाकर घर पहुंचाया। इतना ही नहीं जब मदनलाल उतरने लगे तो एडीएम विश्नोई ने कहा रूकिए आपके लिए फाटक में खोलुंगा और ऐसा ही किया। यह दृश्य वाकई हर किसी के दिल को छू लेने वाला था। इस मौके पर चालक मदनलाल गदगद हो उठे और कहा मैंने मेरे जीवन में ऐसा अधिकारी कभी नहीं देखा परन्तु मेरा सौभाग्य है कि सेवानिवृत्ति के समय मुझे एडीएम साहब ने यह सम्मान दिया। 


पिछले डेड वर्ष से मदनलाल मेरे साथ थे। अपने कार्य के प्रति समर्पित मदनलाल इस दौरान मेरे परिवारिक कम मेंबर की बन गए। और आज जब ये सेवानिवृत्त हुए तो‌ मुझे लगा कि इन्होंने इतने वर्ष सरकार की सेवा की है तो इनका सम्मान करना चाहिए इसलिए मैंने स्वयं कार ड्राइव करके इन्हें मेरी जगह बैठा कर घर पहुंचाया है। ऐसा करके मुझे अच्छा लगा।

ओपी विश्नोई

अतिरिक्त जिला कलेक्टर, बाड़मेर


Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY