डॉ. भवानी सिंह विश्नोई ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मिला टेलिमेडिशन में सर्टिफिकेट

 डॉ. भवानी सिंह विश्नोई ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मिला टेलिमेडिशन में सर्टिफिकेट

डॉ. भवानी सिंह विश्नोई ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मिला टेलिमेडिशन में सर्टिफिकेट


झलको न्यूज़ जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉ. भवानी सिंह विश्नोई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए ने टेली मेडिसिन कोर्स कंपलीट करने पर यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया। 

डॉ. विश्नोई मेडिकल कॉलेज जोधपुर के फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट में रेजिडेंट डॉक्टर हैं तथा जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी है। डॉ. विश्नोई पिछले 2 साल से टेलीमेडिसिन डिवाइस व सॉफ्टवेयर डेवेलोपमेंट पर कार्य कर रहे है।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से किए कोर्स में हाई क्वालिटी टेलीमेडिसिन केयर सिस्टम डेवेलॅप करने के बारे में सिखाया। इसके साथ ही डॉक्टर व मरीज के बीच टेलीमेडिसिन संबंधित होने वाली कम्युनिकेशन व लीगल समस्याओ व उनके निवारण, पेशेंट प्राइवेसी व मेडिकल रिकॉर्ड सिक्योरिटी पॉलिसी, टेलीमेडिसिन प्रोटोकॉल्स, असेसमेंट, मॉनिटरिंग सिस्टम व फ्यूचर चैलेंजेज के बारे में भी बताया।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY