रमन बिश्नोई : किसान के बेटे की विजय हजारे टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत
पंजाब के अबोहर जिले के महराजपुर गाँव के युवा क्रिकेटर रमन बिश्नोई ने भारत के घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे कप में शानदार शुरुआत की है। चंडीगढ़ रणजी टीम में मध्य क्रम के बल्लेबाज और उपयोगी गेंदबाज रमन ने इस सत्र में विजय हजारे कप में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 मैचों में 62 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी झटके। इससे पहले रमन ने रणजी सत्र 2019-20 के नौ मैचों में चंडीगढ़ की तरफ से खलते हुए तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 549 रन बनाए थे।
चंडीगढ़ रणजी टीम के मुख्य बल्लेबाज रमन बिश्नोई के परिवार ने उन्हें बड़ा क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत त्याग किया। रमन के किसान पिता रिपुदमन बिश्नोई ने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उसे चंडीगढ़ जैसे शहर में रहने भेजा है ताकि वह पर्याप्त अभ्यास कर सकें। रमन क्रिकेट की हर कला में निपुण हो और अभ्यास में बाधा न आये इसके लिए इनके खेत में ही मिनी स्टेडियम बनाया गया है जहाँ यह घर आने पर अभ्यास करते हैं, खेत में बने इस मीनी मैदान पर प्रैक्टिस विकेट, बॉलिंग मशीन,जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। तेबीस वर्षीय रमन ने जिस अंदाज में अपने सीमित ओवर के क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की है अगर यही अंदाज कायम रहा तो निस्संदेह वो एक दिन बड़ा खिलाड़ी बनेगा।
जाने गुरु जंभेश्वर साथरी लोहावट के बारे में