आओं पशु पक्षियों को दाना पानी दें..
आओं पशु पक्षियों को दाना पानी दें.. |
रेगिस्तान के आंचल में गर्मी के तेवर बहुत तेज होते है। जिससे मनुष्य का जीना भी दुभर हो जाता है तो वन्य जीव बैचारे ऐसे हालातों से कैसे गुजरते होगें। सज्जनों आप अपना कर्तव्य निभाईये इन पशु पक्षियों के लिए दाना पानी कि व्यस्था भीषण गर्मी में जरूर करें। प्रत्येक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस पहल की और विशेष ध्यान दे । और आप लोग भी अपने कार्यक्षेत्र से इनके लिए जरूर सहायता प्रदान करें।
वर्षा के समय शिकारी कुत्तें अनेक वन्य प्राणियों का शिकार करते है तो इनसे भी आप वन्य जीवो को बचायें। ईस समय वन विभाग अपने कार्य के प्रति थोङा लचर साबित हो रहा है तो इस विभाग को भी आप लोग सजग रहकर नींद से जरूर उठायें।सज्जनों वन्य जीवों कि सेवा आपका कर्तव्य है तो इसे कर्तव्य को निभाने के लिए आप किसी संस्था के अधिन मत होवें बल्कि खुद सेवा के लिए समर्पित रहे।संस्थाएं तो आपका सहयोग मात्र है।हमारी कमजोरी से कहीं आने वालें दिनों में हमारे आस पास विचरण करने वाले अतिसुन्दर पशु पक्षी विलुप्त न हो जायें तो ईस ओर जरूर ध्यान आकर्षित करें।