बीकानेर। दिनांक 8/:04/ 2020 को लोहिया गांव की रोही में हुई मोरो सहित अन्य पक्षों की शिकार की घटना में वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपी रुमाल नाथ व सुगन नाथ को गिरफ्तार किया है तथा एक बाइक बरामदगी की है बाइक में मिले बैग में से जहरीला दाना व तीतर व अन्य पक्षियों के लगे हुए पंख मिले । उन्हें न्यायालय में पेश कर 1 दिन का रिमांड लिया गया है। कल के घायल एक मोर सहित 4 तीतर व 1 कमेडी ने दम तोड़ दिया। मरने वाले पक्षियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मृत पक्षियों का चिकित्सा बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया तथा विसरा को जांच लिए एफ एस एल में भेजा जाएगा। 4 पक्षियों का पोस्टमार्टम बाकी है। वन्य जीव संस्था के कार्यकर्ताओं ने बिश्नोई समाज की रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया। वन्य जीव प्रेमियों ने वन विभाग की लापरवाही कार्यशैली के प्रति रोष व्यक्त किया और घायल मोरों को समय पर रेस्क्यू सेंटर ना पहुंचाने की लापरवाही का आरोप लगाया तथा उक्त प्रकरण में शामिल गिरोह का खुलासा करने की मांग की ।
प्रदेश उपाध्यक्ष
अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा संस्था