बाप तहसील के अखाधना गांव में आज फिर हुआ हिरण का शिकार


जोधपुर। बाप तहसील के अखाधना गांव मे आज एक और शिकार की घटना हुई। 

बाप तहसील के अखाधना गांव में आज फिर हुआ हिरण का शिकार

वन्यजीव प्रेमी की सूचना पर पुलिस थाना बाप एवं  वन विभाग क्षेत्रीय रेन्ज बाप व फलोदी  की सामुहिक कार्यवाही की। जिसमें रेन्जर बुधाराम बिशनोई अपनी वन विभाग की टीम व पुलिस थाना बाप की टीम घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस व वन विभाग टीम द्वारा शिकारियो के घरो की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान  शिकारी स्वरुपाराम पुत्र दारमाराम जाति भील निवासी भीलों की ढाणी अखाधना, बाप के घर से हिरण का पक्का हुआ मांस व एक हिरण की खाल बरामद हुई। वन विभाग को वन्यजीवों के और अवशेष मिलने की  आशंका है। पूछताछ में शिकारी स्वरुपाराम भील ने शिकार करने व मांस पकाने में मुख्य रुप से सहयोगी रेवंतसिह पुत्र भंवरसिह , विनोद सिंह पुत्र भंवरसिह सहयोगी होना बताया। उन्होंने मिलकर पार्टी का आयोजन किया जिसमें भोमाराम ढोली , भंवराराम ढोली , जितू ढोली , महेन्द्र ढोली आदि भी साथ थे। उक्त प्रकरण में जिसमे अभी कार्यवाही जारी है। मौका स्थल पर पुलिस थाना की टीम मे आए कांस्टेबल राजेन्द्रसिह व  रेन्जर बुधाराम बिशनोई के मध्य आपसी विवाद हो गया। जिसको लेकर रेन्जर बुधाराम ने बताया की शिकारियों से पूछताछ के वक्त अचानक कांस्टेबल भङक गया और वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की करने का प्रयास किया व गाङी जब्त करने तक की धमकी दी । तब ओमप्रकाश लोल (संगठन मंत्री, बिश्नोई टाइगर फॉर्म) ने  वन विभाग के सहायक उपवन संरक्षक श्री सतीश जैन  व  पुलिस थानाधिकारी बाप श्री हरिसिंह व पुलिस अधिक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री राहुल जी बाहरठ   आदि से फोन पर बातचीत कर लापरवाह कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।साथ ही तत्काल प्रभाव से वन विभाग द्वारा अन्य शेष बचे शिकारियों के यहा वन विभाग द्वारा दबिश देकर की जाने वाली कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को सहयोग करने की मांग की। जिसमें AD. SP ने तत्काल पुलिस को वन विभाग के साथ जाकर शिकारियों के यहां दंबिश देकर कार्यवाही का निर्देश दिया। 

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY