मूकबधिर खिलाड़ी रेणु बिश्नोई को स्वर्ण जीतने पर बिश्नोई सभा हिसार प्रधान बैनीवाल ने किया सम्मानित | Bishnoism


बिश्नोइज्म एन इकॉ धर्म, हिसार: पंजाब के आनंदपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय डीफ जुडो प्रतियोगिता से स्वर्ण पदक जीतने वाली गांव भाणा निवासी मूकबधिर खिलाड़ी रेणु सुपुत्री सुभाष चंद्र बिश्नोई का शनिवार को गांव लौटने पर गांव के लोगों ने डीजे और डोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने रेणु बिश्नोई को सम्मानित भी किया ।
मूकबधिर खिलाड़ी रेणु बिश्नोई को स्वर्ण जीतने पर बिश्नोई सभा हिसार प्रधान बैनीवाल ने किया सम्मानित | Bishnoism

कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि रेणु बिश्नोई समाज की पहली मुखबधिर खिलाड़ी है, जिसने स्वर्ण पदक जीतकर बिश्नोई समाज और गांव का नाम रोशन किया है । गांव भाणा निवासियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सभी परिवार को अपने बच्चों को खेल की तरफ प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि एक सुनहरे भविष्य के साथ साथ बच्चों को स्वास्थ्य भी ठीक रहे ।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY