बिश्नोइज्म - एन इकॉ धर्म, बिकानेर।
अलाय जिला नागौर गांव निवासी वर्तमान मे बीकानेर में रहने वाले हैड कांस्टेबल (सीबीआई गृह मंत्रालय दिल्ली) ओमप्रकाश बिश्नोई को उत्कृष्ट सेवा के लिए गंणतत्र दिवस, २०२० पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। बिश्नोइज्म पोर्टल से बातचीत में ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि वो को इससे पहले वर्ष 2010 उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुके है। श्री बिश्नोई ने 1986 से 1997 तक बीएसएफ मे सेवा दी। इसके बाद उन्हें सीबीआई ग्रह मंत्रालय दिल्ली में स्थानांतरित किया गया।
बिश्नोइज्म - एन इकॉ धर्म, बिकानेर।
अलाय जिला नागौर गांव निवासी वर्तमान मे बीकानेर में रहने वाले हैड कांस्टेबल (सीबीआई गृह मंत्रालय दिल्ली) ओमप्रकाश बिश्नोई को उत्कृष्ट सेवा के लिए गंणतत्र दिवस, २०२० पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। बिश्नोइज्म पोर्टल से बातचीत में ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि वो को इससे पहले वर्ष 2010 उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुके है। श्री बिश्नोई ने 1986 से 1997 तक बीएसएफ मे सेवा दी। इसके बाद उन्हें सीबीआई ग्रह मंत्रालय दिल्ली में स्थानांतरित किया गया।