आईपीएस के रूप मे कृष्ण कुमार बिश्नोई की प्रथम नियुक्ति मेरठ

 आईपीएस के रूप मे कृष्ण कुमार बिश्नोई की प्रथम नियुक्ति मेरठ

रेत के धोरों से जब कोई उम्मीद अपनी मंजिल को पाती है तो उस सफर और संघर्ष को एक ही नाम दिया जाता है "श्री कृष्ण खिलेरी" 
आईपीएस के रूप मे कृष्ण कुमार बिश्नोई की प्रथम नियुक्ति मेरठ



बाड़मेर जिला के धोरीमन्ना गांव में माता श्रीमती गंगा देवी व् पिता श्री सुजाना राम जी बिश्नोई की 6 संतानों में सबसे बड़े आप हैं।  आपके पिता दसवीं पास है और माता जी गृहिणी है।  आपने 8 वीं कक्षा में बाड़मेर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसी दिन यह तय कर लिया कि आपने एक आईएएस अधिकारी ही बनना है।  10 वीं कक्षा में उच्च अंकों के बावजूद आपने कला विषय का चयन किया और जोधपुर केंद्रीय विद्यालय से 12 वीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की।


IPS KRISHNA BISHNOI




ग्रेजुएशन के लिए आपने दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट स्टीफन स्कूल में दाखिला लिया , यह वही स्कूल है जहां से राहुल गाँधी ,सचिन पायलेट , अरुण शौरी , शशि थरूर , कपिल सिब्बल जैसी हस्तियों ने अध्ययन किया है।  ग्रैजुएशन के बाद उच्च अध्ययन के लिए आपको फ्रांस सरकार से 40 लाख की स्कालरशिप भी मिली जिसके बदौलत आपने विश्व की 4 रैंक प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंतरर्राष्टीय सुरक्षा में स्नातकोत्तर किया।  वर्ष 2015 -16 के दौरान आपने संयुक्त राष्ट्र संघ के इंटरनेशनल ट्रैड सेण्टर में बतौर सलाहकार भी कार्य किया।  आपने चायनीज स्टडीज में भी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से गोल्ड मैडल भी प्राप्त किया।  इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में अध्ययन के उपरांत भी आपने आपने अपने लक्ष्य को नजर में रखा व 2017 के यूपीएससी एक्जाम में 174 वीं रैंक प्राप्त की । 

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY