पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य और साथ में इंसानियत का फर्ज निभाते हुए लोगों की सेवा में जुटे कई सालों से : धर्मवीर जाखड़
आपणी पाठशाला |
(जैसा नाम वैसा ही कर्म कर रहे है, जाखड़)
#चुरू : राजकीय सेवा में समय समय पर ड्यूटी देते हुए आदरणीय श्रीमान धर्मवीर जाखड़ जी पार्ट समय में सक्रियता निभा करके साथ में जरूरतमंद व गरीब परिवार के बच्चों को राजस्थान के चुरू जिले में "आपणी पाठशाला" नाम से स्कूल खोलकर शिक्षा प्रदान करवा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे हैं। आज जाखड़ साहब ने राजकीय सेवा देते हुए 8 वर्ष पुर्ण किये है। हम सभी शिक्षाविद् श्री जाखड़ सर को हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई देते है। जाम्भोजी से असीम कड़ी प्रार्थना करते है, कि जाखड़ साहब सदैव अपनी फिल्ड में निरन्तर प्रयत्न के साथ तरकी व विकसित हो। आपके शारीरिक स्वास्थ्य व लम्बी आयु की कामनाएं करते है। हम आप जैसे होनहार व साहसी जवान के आगे नतमस्तक है। आप लम्बे समय से जरूरतमंद व गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से लाभान्वित करवा रहे हो। यह एक समाज व देश में सकारात्मक संदेश और शिक्षा का प्रतीक है। आपके द्वारा निस्वार्थ भाव व परोपकार सहित सरोकार के कार्य से हम सभी को बेहद ही ख़ुशी व प्रसन्नता महसूस हो रही है। साथ ही आपके अनुकरणीय कार्य से हमें भी मार्गदर्शन मिल रहा है। आप पर हमें असली में गर्व महसूस हो रहा है। आपकी जितनी तारीफ़ व प्रशंसा करें उतनी ही कम पड़ रही हैं। आपसे मैं भी काफी कुछ नया सीखा व समझा हूँ। हम क्या पूरा समाज आपके ऋणी है। साथ ही आपके व्यक्तित्व हौसलें व हुनर सहित संघर्षशील जीवन को सैल्यूट करते है। आप शिक्षा विभाग व सर्व समाज के हीरा रूपी रत्न हो। हम सब आपके आभारी है। आपके 8 वर्षीय राजकीय सेवा हर किसी को एक एक पल याद है। बहुत ही नेक व सराहानिय कार्य में जीवन बदल दिया है।
हमें आप पर पूर्ण रूप से विश्वास व भरोसा है, कि आप आगे भी राजकीय सेवा और आपणी पाठशाला में उत्कृष्ट सेवा देगे। और आप सदैव खुशहाली व परिवार के साथ हंसते खिलते जीवन व्यापन करें। हमें आपसे ओर काफी उम्मीद व आशा है। जो आप हमारी इच्छा को पूरी करेंगे।
आपको पुन: हार्दिक बधाई देते है। और भगवान से आपके उज्जवल भविष्य को बेहतर व उच्च सफलता की मंजिल प्राप्त करने की आशा व मंगलमय कामनाएं करते हैं।
पत्रकार रघुनाथ ऐचरा